जिला में इंटर मैट्रिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को एसडीओ ने किया सम्मानित
जिला में इंटर मैट्रिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को एसडीओ ने किया सम्मानित
महनार वैशाली। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में सुष्मिता प्रियदर्शी और मैट्रिक परीक्षा में महनार नगर परिषद क्षेत्र के खरजम्मा वार्ड 2के सोनु कुमार ने अच्छा अंक लाकर जिला टाॅप आने पर एसडीओ महनार सुमित कुमार ने इन दिनों छात्र छात्रा को अपने चेमबर में मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नही है।जरूरत है इसे परखने और तराशने की।यदि सुविधाएं और अनुकूल वातावरण मिले तो गांव के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर यह साबित कर देंगे कि वे किसी से कम और पीछे नही है आज उच्च माध्यमिक विद्यालय महनार बालक के छात्र सोनू कुमार और आर ,पी एस काॅलेज की छात्रा सुष्मिता प्रियदर्शी ने प्रखंड ही नही जिला में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं। इस वर्ष की हुई परीक्षा का परिणाम जब घोषित हुआ और जिला में सर्वोच्च अंक लाने वाली सूची जारी हुई तो उन्हे यह जानकर बहुत खुशी हुई थी कि मेरे अनुमंडल क्षेत्र के छात्र छात्रा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त अपने जिला गांव समाज व परिवार के साथ साथ विद्यालय व महाविद्यालय का नाम रौशन किया।