आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ वर्तियों को हाथ जोड़कर प्रणाम कर शुभकामनायें दिये
1 min readआस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ वर्तियों को हाथ जोड़कर प्रणाम कर शुभकामनायें दिये
रिपोर्ट :शमशेर अली खान
वैशाली : सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड अंतर्गत सुलतानपुर पंचायत मे पूर्व प्रमुख सह मुखिया पति अनिल कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय, अंचला धिकारी रमेश कुमार,देसरी थाना के फौजदार बाबू, स्वच्छता पर्यंवेक्षक शमशेर अली खान, सुनील राय, मुनिल राय, अखिलेश राय, पिन्टू कुमार, विनय कुमार राय आदि ने विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण करते हुए निरिक्षण किया साथ ही आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ वर्तियों को हाथ जोड़कर प्रणाम कर शुभकामनायें दिये और आशीर्वाद प्राप्त किया! मुखिया श्रीमती जानती देवी के द्वारा सभी छठ घाटों पर साफ – सफाई, तोरण द्वार एवं रौशनी की पूरी व्यवस्था की गयी है साथ ही अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए जगह -जगह पर सुझाव एवं सलाह का फ्लैक्स लगा हुआ दिखा गया!प्रशासन द्वारा पूरी चाक चौबंद है! इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्रामीणों के मुख पर ख़ुशी की झलक है और पुरे गाँव मे चर्चा है!