विधायक के घर पहुंच अल्पसंख्यक नेताओं ने छठ की दी बधाई

विधायक के घर पहुंच अल्पसंख्यक नेताओं ने छठ की दी बधाई
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पू की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। पर्व के समापन के साथ ही एक दूसरे के घर जाकर घर जाकर पर्व का पर्व का प्रसाद देने एवं बधाई देने का सिलसिला जारी है। ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय भी पीछे नहीं हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिंदू मित्रों, करीबियों के घर जाकर न केवल पर्व की बधाई दे रहे हैं बल्कि सहृदय प्रसाद भी ग्रहण करते देखे गए। ऐसा ही सद्भाव का नजारा सोमवार को पातेपुर के बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन के जंदाहा स्थित आवास पर था। पातेपुर के मोहम्मद असगर अली, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद आजम, मौहम्मद छोटू, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद डॉक्टर मुन्ना, मोहम्मद मजहरुल हक, मोहम्मद तसौवर, मोहम्मद फुलों, मोहम्मद मोकिम ,नौसाद सहित सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित हुए। उन्होंने विधायक व उनकी छठ व्रती धर्मपत्नी कुमारी मनीषा एवं परिवार के सद्स्यों को महापर्व छठ की बधाई दी। उन अल्पसंख्यक नेताओं व बुद्धिजीवियों ने छठ का प्रसाद ग्रहण किया।