ठंड में रिमझिम बारिश के बीच घर पहुंचे विद्यार्थी
1 min readठंड में रिमझिम बारिश के बीच घर पहुंचे विद्यार्थी
इस मौसम बारिश में भींगने से बीमार पड़ने की संभावना
महुआ। रेणु सिंह
ठंड की रिमझिम बारिश के बीच स्कूली बच्चों को घर लौटना मजबूरी बना। गुरुवार को पूर्वाहन शुरू हुई हल्की फुहार दोपहर के बाद रिमझिम बारिश का रूप ले लिया। जिसके कारण स्कूल गए विद्यार्थियों को अपराह्न में छुट्टी होने पर भीगते हुए घर वापस लौटना पड़ा।
बारिश में भीगते हुए घर लौटे छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल जाते वक्त दो चार बूंदे बारिश की गिर रही थी। इस बीच में स्कूल तो चले गए, जबकि लौटने में रिमझिम बारिश में उन्हें भीगते हुए घर आना मजबूरी बना। छात्र-छात्राओं ने बताया कि बारिश छूटने का इंतजार तो लंबे समय तक करते रहा। जबकि बारिश ने राहत नहीं दी तो मजबूरन पानी में भीगते हुए घर लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में बारिश की बूंदे पड़ने से उन्हें सिहरन हो रही थी। कई विद्यार्थियों को तो घर आते-आते तबीयत भी बिगड़ गई। उन्हें घर के लोगों द्वारा आग जलाकर उसके नजदीक बैठना पड़ा। बारिश में भींगकर आने के कारण उनमें खांसी सर्दी भी लक्षण दिखने लगे। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को तो बारिश में भींगकर घर आना परेशानियों का सबब बना। डॉ महेश चौधरी व डॉ केसी विद्यार्थी बताते हैं कि इस मौसम भीगने से फीवर, सर्दी, खांसी, मलेरिया, सिहरण होकर बुखार आना आदि रोग हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त बारिश में भींगना स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालेगा। उधर बारिश से पशुपालकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। किसानों ने बताया कि उन्हें बारिश में पशुओं का चारा काटना और लाना मुश्किल हुआ। उन्होंने बताया कि इस मौसम पशुओं को भीगने से बचाना पड़ रहा है। क्योंकि उसे भीगने से बीमार पड़ने का डर है।