December 8, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ एस.एस.आर. के कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया ।

1 min read

उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ एस.एस.आर. के कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया ।

राॅल आॅवजर्वर, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -सह- प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीणा द्वारा आज विडियो कान्फ्रेसिंग कर संबंधित जिलों के ई.आर.ओ. एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ एस.एस.आर. के कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया ।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

उन्होंने कहा कि किस विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से युवा 18 से 19 आयु वर्ग के युवा द्वारा प्रपत्र-6 में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसे चिन्हित करें और उस विधान सभा में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें। साथ ही अधिकतम आवेदन प्राप्त करने वाले विधानसभा के ए.ई.आर.आ.े और संबंधित बी.एल.आ.े को सम्मानित भी करें। सभी ई.आर.ओ. स्वयं डैस बोर्ड, ई.आर.ओ. नेट को प्रतिदिन देखेंगे और सतत् माॅनिटरिंग करेंगे। 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं का प्रपत्र-6 में नाम जोड़ने में सीतामढ़ी और मोतीहारी कमतर है। उन्होने रैण्डमली सुपर चेंकिंग करने का निदेश सभी ई.आर.ओ. को दिया। औचक चेकिंग करें और खराब परफाॅर्मेंस वाले बी.एल.ओ. को चिन्हित कर कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त ए.एस.डी. मृत, अबसेन्ट एवं पलायन कर चुके मतदाताओं को निर्वाचक सूची से विलोपित करने का निदेश दिया गया, जिससे की हमारा वी.टी.आर. सही रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने डाक विभाग के साथ बैठक करने का निदेश ई.आर.आ.े को दिया, जिससे की ईपिक वितरण ससमय हो सके।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.