445 अंक लाकर संगम बनी प्रखंड टॉपर

445 अंक लाकर संगम बनी प्रखंड टॉपर
महुआ। रेणु सिंह
संगम कुमारी मैट्रिक में 445 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी है। संगम किसान की बेटी है और वह स्कूल की पढ़ाई कर ही प्रखंड का नाम रौशन की है। वही इस बार मैट्रिक का अच्छा रिजल्ट आने से सोमवार को विद्यार्थियों में खुशी का माहौल दिखा।
महुआ के उच्च माध्यमिक विद्यालय करहटिया बुजुर्ग में पढ़ने वाली संगम के पिता नरेश कुमार खेती गृहस्ती कर घर परिवार को चलाते हैं। वही माता रूपम कुमारी गृहिणी है। संगम स्कूल की पढ़ाई के साथ सेल्फ स्टडी करती थी। रविवार को जब मैट्रिक का रिजल्ट आया और उसे 445 अंक मिले तो घर परिवार के लोग फूले नहीं समाए। संगम एक भाई और एक बहन है। छोटा भाई नेहाल दूसरा वर्ग में पढता है। उधर युगल सिंह उच्च विद्यालय हरपुर बेलवा के छात्र अंकित कुमार ने 430 अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। अंकित के पिताजी सुधीर कुमार सिंह किसान है। अंकित को हिंदी में 95 अंक प्राप्त हुए हैं। उधर संत कबीर उच्च विद्यालय नीलकंठपुर, राम सुमारी देवी उच्च विद्यालय कर्णपुरा, उच्च विद्यालय प्रेमराज, वैशाली विद्यालय महुआ, उच्च विद्यालय हरपुर मिर्जानगर आदि के विद्यार्थियों ने भी मैट्रिक में अच्छे अंक लाए हैं। उधर उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसूलपुर मुबारक की छात्रा स्मृति को सुबे में 480 अंक नौवा स्थान लाने पर एआईएसएफ के सदस्यों द्वारा उसे सरदार भगत सिंह की तस्वीर देकर सोमवार को सम्मानित किया गया।