खरमास में दुधाभिषेक को उमड़ रही भीड़
खरमास में दुधाभिषेक को उमड़ रही भीड़
महुआ। रेणु सिंह
इस समय खरमास में दुग्धाभिषेक के लिए बाबा बसावन भूइंया स्थान पानापुर लंगा में पशुपालकों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को काफी संख्या में पशुपालक मृदंग के थाप पर गाते बजाते बाबा दरबार में पहुंचे और दुग्धाभिषेक किया।
यह स्थान जिले ही नहीं बल्कि कई जिलों के पशुपालकों के आस्था का प्रतीक है। इकलौता बाबा बसावन भूइंया स्थान पानापुर लंगा में सोमवार और शुक्रवार को दुग्धाभिषेक के लिए पशुपालकों की भीड़ होती है।