April 12, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

197 वीं जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए महात्मा ज्योतिबा फूले ।

1 min read

197 वीं जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए महात्मा ज्योतिबा फूले ।
संवाद रिपोर्ट सुधीर मालाकार। छपरा (सारण )महात्मा ज्योतिबा फुले कल्याण फाउंडेशन द्वारा संचालित माली मालाकार कल्याण समिति, सारण के तत्वाधान में सामाजिक क्रांति के महान अग्रदूत ,लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वी जयंती बाजार समिति छपरा के कार्यालय परिसर में मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ महात्मा फुले की तैलचित्र पर न्यास अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार एवं जिला अध्यक्ष शंकर कुमार मालाकार द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर केक काट कर हर्षोल्लास के साथ उन्हें नमन किया । उपस्थित लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कमिटी द्वारा सारण जिला अंतर्गत मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से सफल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया । मैट्रिक में अंकज कुमार दिघवारा एवं इंटरमीडिएट निक्की कुमारी मशरख के साथ दर्जनों छात्रा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेंडल देकर सम्मानित किया गया।न्यास अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार द्वारा समाज के जिला स्तरीय टॉपर छात्र-छात्रा को प्रतिवर्ष ₹5000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की ।जिला अध्यक्ष शंकर कुमार मालाकार सरपंच गोपालपुर ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्न पर चलने की शपथ ली। समारोह में जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार भक्त, उपाध्यक्ष राकेश भक्त ,मनोज कुमार भक्त ,प्रखंड अध्यक्ष नगरा ललन भक्त, डा.नंदलाल प्रसाद ,डॉ शिवजी भक्त, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष डा रमेश भक्त ,सुदर्शन भक्त ,मिडिया प्रभारी सुमित कुमार, उपाध्यक्ष नगरा मनोज कुमार मालाकार , देवेन्द्र मालाकार, विनय भक्त लोकनाथ भक्त महेश भक्त,कामेश्वर भगत, अजित कुमार भगत, सतीस कुमार, प्रेम भगत,उमाशंकर भगत सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.