पीएम मोदी से मिले भाजपा के वरीय नेता गौरीशंकर सिंह, कई बिंदु पर हुई चर्चा।
NR इंडिया NEWS
हाजीपुर / महुआ वैशाली। हाजीपुर के कुतुबपुर में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को संबोधित करने से पूर्व महुआ के वरीय भाजपा नेता गौरीशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, भाजपा नेता श्री सिंह ने बताया कि हम लोगों के प्रेरणा स्रोत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उसके बाद चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात उनके लिए एक ऐतिहासिक क्षण था इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया, मौके पर भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।