दिवंगत समाजसेवी महिला को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां गोविंदपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर में पूर्व पंसस सह सहकारिता नेता संजीत चौधरी की दिवंगत पत्नी बबीता चौधरी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस श्रद्धांजलि सभा में जगन्नाथ चौधरी, लोजपा के संजय सिंह, श्रीकांत पासवान, अशोक सिंह, प्रदीप सोनी, शंभू आदि ने पहुंचकर 2 मिनट का मान रखा और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जदयू के जागेश्वर ने घटना को दुखद बताया।