राजद प्रखंड चेहरा कलां के पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक
राजद प्रखंड चेहरा कलां के पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
प्रखंड चेहरा काला अंतर्गत राजद पार्टी के पंचायत अध्यक्षों का प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राय के प्रांगण में समीक्षा बैठक हुई । जिसमें 12 पंचायत के अध्यक्ष समीक्षा बैठक में शामिल हुए जहां पंचायत अध्यक्षों ने बताया कि सारे समुदाय एकजुट है महंगाई और बेरोज़गारी जंता त्राहि त्राहि हो चुका है इस बार शिवचंद्र राम को लालटेन छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने के लिए तैयार हैं बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष एवं राजद पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र राय , यूवा राजद नेता तौसीफ राजा , उर्फी बाबू , नवल राय , अरविंद ठाकुर हलैया , पुराण राय , बलराम दास बतहू राय , युवा नेता राकेश कुमार के अलावा कयी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर जीत को सुनिश्चित करने की प्रकिया पेश की।