हाजीपुर का सांसद कौन :चिराग या शिवचंद्र ।
1 min read
हाजीपुर का सांसद कौन :चिराग या शिवचंद्र ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार:NR इंडिया NEWS
वैशाली !हाजीपुर, बिहार के हॉट सीट माने जाने वाले हाजीपुर सुरक्षित संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी व लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान एवं इंडिया महागठबंधन के राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम के बीच सीधा मुकाबला है ।बताते चले की पांचवें चरण के चुनाव के लिए 20 मई के होने वाले मतदान के लिए शनिवार के शाम 5:00 बजे शोर थम गई ।वही मतदाता को अपने पक्ष मे मतदान करने के लिए घर-घर जाकर प्रयास जारी है। चुनाव प्रचार के अभियान के द्वारा एनडीए तथा इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में जोरदार तरीके से जनता के बीच अपनी-अपनी बातें रखी ।चुनाव प्रचार के दौरान तीखे व्यंग्य बानो की वर्षा होती रही ।एक दूसरे को घायल कर अपने को सफल उम्मीदवार बताने का प्रयास किया गया ।हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से चिराग पासवान के पक्ष में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार सुबे के मुखिया नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ,नित्यानंद राय ,राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ,समस्तीपुर एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी ,एमएलसी संजय सिंह ,नीरज कुमार सहित कई दिग्गज मैदान में दिखे ।वही महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम के पक्ष में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव , वीआईपी नेता मुकेश साहनी ,उजियारपुर राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता,महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन सहित अन्य कई नेता क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आकर अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का अपील करते देखे गए। चुनाव प्रचार तो थम गया है लेकिन गली, मोहल्ले ,चौक, चौराहे सभी जगह अपने-अपने जाति और पार्टी के हिसाब से मतदान करने का चर्चा जारी है । हाजीपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें राघोपुर ,महनार, हाजीपुर, महुआ, लालगंज तथा राजापाकर शामिल है ।इन सभी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए तथा इंडिया महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या किसी से कम नहीं है। अब जनता चिराग या शिवचंद्र के पक्ष में अपना मताधिकार का प्रयोग करती है ,यह तो 4 जून को ही पता चल सकेगा।