चौथी से सातवीं कक्षा के छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ।

चौथी से सातवीं कक्षा के छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
समस्तीपुर (शाहपुर पटोरी)बिहार दलित विकास समिति द्वारा मिथिलांचल दलित विकास समिति पटोरी के डॉक्टर जोश सभागार में अंबेडकर प्रेरणा दल के चौथी से सातवीं वर्ग के बच्चों बीच में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।पटना प्रशासनिक कार्यालय के अधिकारी राघव नायक ने आयोजित प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।डॉ भीमराव अंबेडकर के दर्शन को बच्चों के बीच में प्रस्तुत किया। नवल भक्त सचिव के नेतृत्व में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ग से तीन तीन पुरस्कार वितरण किए गए। जिसका विवरण निम्न प्रकार है वर्ग चतुर्थ से प्रथम सार्थक सुमन, द्वितीय आयुषी कुमारी ,तृतीय साक्षी कुमारी ,वर्ग पंचम से प्रथम शिवम कुमार, द्वितीय आर्यन कुमारी, तृतीय आयुष कुमार, वर्ग षष्ठम से प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय अंजली कुमारी ,तृतीय अमित कुमार ,वर्ग सप्तम से प्रथम राज गौरव, द्वितीय प्रिंस कुमार ,तृतीय रूप कुमारी शामिल है ।सरस्वती कुमारी कार्यक्रम अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह की समाप्ति हुई।