अंगुठा लगा कर आधार कार्ड से राशन कार्ड का सत्यापन कराना है जरूरी नही तो बंद हो जाएगा राशन कार्ड।
अंगुठा लगा कर आधार कार्ड से राशन कार्ड का सत्यापन कराना है जरूरी नही तो बंद हो जाएगा राशन कार्ड।
गोरौल आपूर्ति विभाग ने सोमवार को अपने कार्यालय मे पीडिएस दुकानदारों के साथ बैठक कर राशन कार्डधारियो से आधर सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया है की आधार का सत्यापन कराना बोहोत जरूरी है।
राशन कार्ड बनने के बाद बहुत लोगो की मृत्यु हो गयी है उसके बाबजूद राशन का उठाओ जारी है।
सभी कार्डधारी 15 जून 2024 तक किसी भी हालत मे पीडिएस और पैक्स दुकानों पर कार्ड के सत्यापन के लिये पौश मशीन पर अंगूठा लगाकर अपने आधार का सत्यापन कराले नहीं तो कार्ड पर राशन मिलना मुश्किल हो जाएगी।
बैठक मे प्रखंड पी डी एस दुकानदार संघ के अध्यक्ष रामाधार सिंह, धीरज कुमार , रामबालक सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पी डी एस और पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।