क्षेत्रीय बंबइया आम उतरने से मिठाइयों की बिक्री पर लगा ग्रहण
क्षेत्रीय बंबइया आम उतरने से मिठाइयों की बिक्री पर लगा ग्रहण
सगे संबंधियों के यहां लोग सौगात में मिठाई की जगह पहुंचा रहे आम और लीची
महुआ। रेणु सिंह
बाजार में इस समय बंबइया आम आ जाने से लोगों का झुकाव इस ओर बढा है और वह इसकी खरीदारी लपक रहे हैं। वही सगे संबंधियों के यहां मिठाई की जगह सौगात में वे आम और लीची ले जा रहे हैं। जिसके कारण अभी मिठाइयां की बिक्री काफी कम गई है।
सोमवार को यहां महुआ बाजार में क्षेत्रीय बंबइया आम की लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे। लोगों ने बताया कि यह आम की किस्म आगात फसल में है। सबसे पहले यहां बंबईया और जर्दालू आम निकलते हैं। खासकर यहां का बंबइया आम प्रसिद्ध है। इसकी मिठास और स्वाद का तो जवाब नहीं। बगीचों से बंबईया आम को तोड़कर व्यापारी कच्चा और पका दोनों तरह से बेच रहे हैं। बंबइया आम उत्पादन के लिए महुआ का इलाका प्रसिद्ध माना गया है। इधर की मिट्टी का बंबईया आम की स्वाद का तो जवाब नहीं। यह गुद्देदार होता है। इधर मिठाई दुकानदारों ने बताया कि लीची के साथ बंबइया आम उतरने से मिठाई की बिक्री काफी कम गई है। लोग इस समय सगे संबंधियों के यहां सौगात में मिठाई की जगह लीची और आम ही ले जा रहे हैं। यहां अभी चायना लीची धूम मचा रखी है। वही बंबइया आम उतर जाने से दोनों का मेल खूब बैठ रहा है और लोग लीची आम की खरीदारी कर सगे संबंधियों के यहां भेज रहे हैं। यहां बाजार में अधिकतर ठेलों पर बंबइया आम सजाकर दुकानदार बेच रहे हैं। वहीं सफेद मालदह भी बाजार में आया है लेकिन उसे जबरदस्ती पकाकर बेचा जा रहा है। हालांकि लोगों ने बताया कि व्यापारी और दुकानदार आम को कारवाइट से पकाकर बेचते है, जो नुकसानदेह साबित हो रहा है। बंबइया आम यहां 60 से 70 रुपए किलो दुकानदार बेच रहे हैं। इस समय लोगों का झुकाव आम और लीची की ओर हो रहा है।
मालूम हो कि यहां का बंबइया आम लोग राजनेताओं को भी सौगात में भेजते हैं। इस आम का आकर्षक पैकेजिंग कर राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों को सौगात में भेजा जाता है।