पप्पू यादव की जीत पर पटना विश्वविद्यालय जाप छात्र नेता ने दी बधाई-
1 min read
पप्पू यादव की जीत पर पटना विश्वविद्यालय जाप छात्र नेता ने दी बधाई-
नयागांव(सारण) पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की जीत पर पटना विश्वविद्यालय जाप छात्र नेता देवानंद कुमार यादव ने अपने दर्जनों साथियों के साथ सांसद पप्पू यादव के पटना स्थित आवास पर जाकर गुलदस्ता व पुष्पगुच्छ देकर तथा मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
छात्र नेता ने कहा कि पूर्णिया सीट पर बिहार के सभी लोगो की नजरें टिकी थी आखिरकार निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की जीत हुई वहीं सांसद ने कहा कि पूर्णिया मेरा है यह जीत पूर्णिया की जनता की जीत है अपनापन एवं भाईचारे की जीत है।बधाई देने वाले में मुख्यरूप से जाप नेता नीतीश कुमार यादव,अभिषेक कुमार, रोहित यादव समेत दर्जनों छात्र शामिल थे।