तेजस्वी यादव के रोजगारमुखी अभियान से लाभान्वित हो रहे बिहार के युवा : राजद जिला प्रवक्ता ।

तेजस्वी यादव के रोजगारमुखी अभियान से लाभान्वित हो रहे बिहार के युवा : राजद जिला प्रवक्ता ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर ( वैशाली ) राष्ट्रीय जनता दल वैशाली जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार कुमार राय एवं शहवाज सिद्दकी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि नौकरी रोजगार की जिस सकारात्मक राजनीति की शुरुआत तेजस्वी यादव ने की थी , आज उसका लाभ बिहार के लाखो युवा ले रहे हैं ।मात्र 17 महीने के छोटी अवधी में पांच लाख से अधिक युवाओं के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया। इसी दौरान तीन लाख से अधिक सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन कराई,जो अचार संहिता के कारण कुछ महीनों से रुकी हुई थी।लोक सभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रक्रियाधीन तीन लाख नौकरियों को नीतीश कुमार अब महागठबंधन सरकार के निर्णय अनुसार सभी विभागों की रिक्तियों पर यथाशीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू करे ।