बेमौसम नहर की पानी ने लाई गोविंदपुर पंचायत में बाढ़ ।
1 min readबेमौसम नहर की पानी ने लाई गोविंदपुर पंचायत में बाढ़ ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली) जिले के महुआ प्रखण्ड अन्तर्गत गोविंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 के हुसेनीपुर गांव में नहर के पानी से आई बाढ़, सैकड़ों घरों में घुसी पानी, लोगो की बढ़ी परेशानी। बताते चले कि महुआ प्रखण्ड अन्तर्गत गोविंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 के पौर हुसेनीपुर गांव में तीन दिन पूर्व रात्री में एकाएक नहर का पानी आ गया, जिससे सैंकड़ों घर में पानी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी उठाना पड़ा। अचानक आई नहर में पानी से वार्ड संख्या 4 में महिला और बच्चों को बहुत दिक्कत उठाना पड़ रहा है ।बच्चे को स्कूल जाने के लिए इसी पानी लगी हुई पगडंडी से जाना परता है। सांप बिच्छू का डर से लोग रात भर रतजगा कर रहे हैं। खेत में लगी हुई मूंग की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया ।लोगों के घर की अनाज गेहूं मकई आलू प्याज सब कुछ जलमग्न हो गया। जिससे खाने के लाले पड़ रहे हैं। स्थानीय वार्ड सदस्य कुशेश्वर महतो ने बतलाया कि बार-बार पदाधिकारी को कॉल करने के बाद भी कोई सुधि नहीं ले रहे हैं। अंत में मीडिया कर्मी आने के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ। वहीं जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात करने के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पदाधिकारी को भेजने की बात करते हुए सभी तरह के मुआवजा दिलाने की बात कही। कोई स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं आने से लोगों में आक्रोश व्याप्त था ।खबर लिखे जाने तक कोई पदाधिकारी उक्त जगह पर नहीं पहुंचे थे ।