महुआ में 24-27 जून तक जिला स्तरीय जन सुराज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।
1 min read
महुआ में 24-27 जून तक जिला स्तरीय जन सुराज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर ( वैशाली ) जन सुराज ने बिहार में जमीनी स्तर पर खेल, समग्र विकास और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जन सुराज वैशाली जिला उपाध्यक्ष सह टर्नामेंट संयोजक धनंजय सिंह ने बताया कि वैशाली में यह टूर्नामेंट 24 जून से 27 जून 2024 तक वैशाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महुआ, वैशाली, में आयोजित होगा।इसमें जिले के सभी प्रखंडों के वॉलीबॉल टीम भाग लेगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के युवाओं में खेलकुद के माध्यम से युवाओं की शारीरिक दक्षता और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
जिला स्तरीय विजेता टीम को 5 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 2500 का नकद पुरस्कार साथ ही अन्य इनाम दिए जाएंगे ।
राज्य स्तरीय विजेता टीम को 1 लाख रुपए उप विजेता को 50 हजार और द्वितीय उप विजेता 25 हजार नकद इनाम पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। सभी मैच डे नाइट होंगे ।