दिग्घी डायट हाजीपुर में दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
1 min read
दिग्घी डायट हाजीपुर में दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली – जिला वैशाली शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र दिग्घी डायट हाजीपुर वैशाली में 10 वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफल संचालन किया गया । जहां दिग्घी
डायट की प्राचार्य श्रीमती श्रुति एवं संस्थान के सभी व्याख्याता गण काफी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदर्शित करते हुए आयोजन को शानदार बनाया। इस आयोजन का सफल संचालन संस्थान की शारीरिक शिक्षा व्याख्याता श्रीमती रेणु कुमारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिन्होंने दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी पर प्रकाश डालते हुए योग को भारतीय संस्कृति की देन बताते हुए मनुष्य एवं समाज के बीच के अन्योनाश्रय संबंध तथा अंतःक्रिया की बात कही तथा योग को समाज के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का माध्यम तथा ऊर्जा का स्रोत कहा। अपने संस्थान के सभी व्याख्याता गण इस आयोजन में योग गतिविधियों को करते हुए, आयोजन के उद्देश्यों की पूर्ति एवं समाज के लिए योग की भावना को चरितार्थ किया। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही की डायट वैशाली में बुनियाद 3 के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी 180 शिक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण में इस आयोजन में न सिर्फ गर्म जोशी के साथ भाग लिया बल्कि इस आयोजन से संबद्ध अन्य कार्यों को संपन्न करने में भी अपने उत्साह एवं सृजनात्मकता का परिचय दिया। आज डाइट अपने इन आगंतुकों के समक्ष इस सफल योग आयोजन का साक्षी बना है।