July 10, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

राजस्व कैंप में भूमि से जुड़े 1528 मामलों का एक दिन में हुआ निष्पादन

1 min read

राजस्व कैंप में भूमि से जुड़े 1528 मामलों का एक दिन में हुआ निष्पादन

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

आज कहां-कहां लगेगा राजस्व कैंप

हाजीपुर, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर वैशाली जिला के सभी पंचायत में पांच जुलाई से राजस्व कैंप लगाया जा रहा है। इसमें दाखिल खारिज परिमार्जन, दाखिल खारिज, भूमि विवाद, अतिक्रमण आदि जुड़े कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। यह कैंप सभी अंचलों के सभी पंचायत हल्का में 18 जुलाई तक चलेगा।
8 जुलाई को वैशाली के विभिन्न पंचायत हल्का में लगाए गए राजस्व कैंप में आधार सीडिंग के 1295 मामलों, 64 720 रुपए की लगान वसूली, एलपीसी के 27 मामले, दाखिल खारिज के 99 मामलों ,अभियान बसेरा अंतर्गत भूमि सर्वेक्षण के 18 मामलों, भूमि विवाद के चार मामलों, परिमार्जन के 85 मामलों का निष्पादन किया गया। कुल 1528 भूमि से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया।
इस कड़ी में दिनांक 10 जुलाई 2024 को हाजीपुर अंचल में नगर परिषद तथा चकुंडा उर्फ मिल्की पंचायत , वैशाली के फूलढ़ एवं अमृतसर पंचायत, लालगंज के गुडमिया , सिरसा
विरन, बिदुपुर के चक्सीकांदर, कंचनपुर, राघोपुर के जफराबाद जहांगीरपुर पंचायत, पटेधी बेलसर के चकुलामुद्दीन, भगवानपुर अंचल के हरबंशपुर बंथू शाहमिया रोहुवा, महुवा अंचल के लक्ष्मी नारायणपुर, जहांगीरपुर सालखन्नी , गोरौल अंचल के मोहम्मदपुर पोझा, जंदाहा के दिहबिचौली, मानसीपुर बिजरौली, पातेपुर अंचल के मालपुर, बदडीहा तुर्की, महाथी धर्मचंद, चेहराकला के शाहपुर खुर्द, राजापाकर के बेरई, महनार के सरमस्तपुर, सहदेइ बुजुर्ग के मजरोही उर्फ सहरिया, देसरी के उपरौल पंचायत में कल बुधवार को राजस्व शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.