महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश ने दरभंगा, सहरसा, सरायगढ़ स्टेशन का किया निरीक्षण
1 min read
महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश ने दरभंगा, सहरसा, सरायगढ़ स्टेशन का किया निरीक्षण
*निर्माण कार्य सहित यात्री सुविधाओं का लिया जायजा*
हाजीपुर-10.07.2024
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश द्वारा दिनांक 09.07.2024 को देर रात दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक ने दरभंगा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं आदि का जायजा लिया । महाप्रबंधक यहां क्रू लॉबी भी गए जहां उन्होंने क्रू लॉबी का मुआयना कर कार्यरत रेलकर्मियों से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की।
इसी कड़ी में महाप्रबंधक द्वारा आज 10.07.2024 को निर्माणाधीन दरभंगा बाईपास लाइन का निरीक्षण किया गया । उन्होंने सिसो हाल्ट के निकट समपार संख्या 4सी का निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े पहलुओं का भी जायजा लिया एवं गेटमैन की संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली को परखा। महाप्रबंधक ने सरायगढ़ स्टेशन पर पैनल रुम का मुआयना भी किया। तत्पश्चात् महाप्रबंधक द्वारा सहरसा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया गया । इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे सहरसा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की गयी । उन्होंने निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया । बाढ़ आने की स्थिति में सुगम रेल परिचालन सहित समस्तीपुर मंडल द्वारा बाढ़ के मद्देनजर की गयी अन्य तैयारियों का जायजा भी महाप्रबंधक द्वारा लिया गया ।
निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव तथा मुख्यालय एवं समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी