नवबर्ष के मौके पर महनार एसडीओ सुमित कुमार ने महादलित टोले में बांटे कंबल । रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली , जिला के महनार एसडीओ सुमित कुमार ने अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह , अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी के साथ नवबर्ष के हसीन मौके पर नगर परिषद महनार क्षेत्र के कई वार्डों का दौरा कर महादलित टोले में पहुंच कर दर्जनों गरीबों बेसहारा लोगों को शिनाख्त कर कम्बल वितरण किए अचानक बढ़ती ठंडक के बीच कंबल पाकर महादलित परिवारों के न सिर्फ चेहरे खिल उठेबल्कि खुशीयों के साथ इन पदाधिकारियों को दुआ देते गए इस बढ़ती ठंड में स्थानीय प्रशासन ने गरीबों बेसहारा लोगों को कम्बल वितरण कर नया साल पर तोहफा से कम नहीं था । हालांकि यह तो जन सेवा है निस्वार्थ भाव से सेवा हर कोई को करना चाहिए । अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार और इनकी धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी हर हमेशा गरीबों की सहायता में लगे रहे हैं और दुःख सुख में गरीबों बेसहारा लोगों की मदद करते रहे हैं ।