इंटरमीडिएट परीक्षा में उर्दू का कोर्ड बदला परीक्षार्थी और अभिवावक परेशान
महनार वैशाली , , बिहार विधालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा पहली फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा लेने जा रहा है इसी बीच उर्दू परीक्षार्थियों को कसमकश में डालकर मानसिक तनाव बढ़ा दिया गया है चुकी बोर्ड या विधालय की गलतियों के कारण कोर्ड बदल दिया गया है जिसमें उर्दू भाषा परीक्षार्थियो में यह असमंजस बरकरार है कि परीणाम आया गा कि नहीं उर्दू का कोर्ड 1o7 है नामांकन ,पंजीयन , और डैममी प्रवेश पत्र में भी 107 ही आया लेकिन फाइनल एड्मिट कार्ड में यह कोड बदल दिया गया और 107 की जगह 126 कर दिया गया है जिससे उर्दू भाषी परीक्षार्थी एवं इनके गार्जियन काफी परेशान और चिंतित हैं । महनार के मुरौवत पुर निवासी मोहम्मद सलीम उल्लाह खान ने मिडिया को बताया की मेरी पुत्री सादैन खान जो बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महनार की छात्रा है वह इसी साल एक फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हों रही है उर्दू का इनका अनिवार्य भाषा है जिसका कोर्ड107 है जबकि एड्मिट कार्ड पर 126 अंकित किया गया है जिसमें हम और हमारी पुत्री ही नहीं अन्य छात्रा और इनके गार्जियन परेशान हैं उर्दू का परीक्षा 14फरवरी को है इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व लिपीक से पुछा गया तो यह जवाब मिला यह बोर्ड की गड़बड़ी है मोहम्मद सलीम उल्लाह खान ने इस अखाबार के जरिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के चेयरमैन से निवेदन किया है कि इस पर ध्यान देकर उर्दू विषय कोर्ड में सुधार कर उर्दू भाषी परीक्षार्थी को मानसिक परेशानियों से बचाया जाए ।