अच्छी सेहत के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। अंजनी कुमार
रिपोर्ट अशरफ वैशालवी महनार वैशाली। नगर के विद्या निकेतन स्कूल में पुलिस सप्ताह के मौके पर नशामुक्ति बाल विवाह , दहेज प्रथा पर रोक थाम को लेकर महनार थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम में हुआ़ कार्यक्रम में नशामुक्ति पर स्कूली छात्र छात्राओं के बीच चित्र कला प्रतियोगिता हुआ जिसमें प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए इस मौके पर अंजनी कुमार सिंह ने कहां कि हर दिल की अब ये है चाहत-नशा मुक्त हो मेरा भारत, ज्ञान हमें फैलाना है-नशे को मार भगाना है, जब जागेगी ये आत्मा-तभी होगा नशे का खात्मा, जब तक रहेगी दहेज प्रथा-बेटी रहेगी दुखी सदा, सब मिलकर इस प्रथा को समाप्त करें और नशामुक्त बिहार बनायेंगे। मद्य निषेध, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी समाजिक बुराईयों से बचने और अच्छी सेहत के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में विधालय के सभी शिक्षक भी मौजूद थे।