आल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का किया आयोजन।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
स्वर्गीय मनीष जैन (पुत्र पी डी जैन – दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार) की स्मृति में दीवान बाजार काली मंदिर के निकट एक हेल्थ चेक अप कैंप मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मो. रज़ी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न डॉक्टरों जैसे डा० फिरोज अहमद (फिजिशियन
डा० शहनवाज़ (चाइल्ड स्पेशलिस्ट)
डा० तबरेज (ब्लड पंचोलो पिस)
डा. जैद (आई स्पेशलिस्ट) द्वारा शहरवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं पैसे के अभाव में उपचार आदि नही कर पराहें हैं।उनके लिए जिला अध्यक्ष मो. रज़ी द्वारा निशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं अपने शरीर की जांच आदि कराया गया ।जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने बताया कि जान है तो जहान है एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निहित होती है। जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने आये सभी डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में पी डी जैन(उपाध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड एव राज्य मंत्री) डॉ सत्या पाण्डेय, मो रज़ी ,राजेश पाण्डेय, तनवीर आलम,अनिल जायसवाल, गौतम लाल श्रीवास्तव, ध्रुव चंद कुशवाहा,बदरुल हक़,मेहंदी हसन,फैसल हुसैन ,अरशद जमाल सामानी, राजेन्द्र निषाद ,राजू शर्मा,फर्रुक जमाल,फिरोज निहाली, शाम हुसैन, समीर प्रवीण श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजल रेयाजुद्दीन खान, सलमान खान, रेहान आदि उपस्थित रहें।