दिव्यांग दिवस के अवसर पर नेशनल लेबल सीरीज का आयोजन/ रिपोर्ट मंजर सुलेमान
1 min readदिव्यांग दिवस के अवसर पर नेशनल लेबल सीरीज का आयोजन
रिपोर्ट मंजर सुलेमान पटना
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (D.C.C.B.I) द्वारा मान्यता प्राप्त एवं दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (D.C.A.B) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन बिहार के सर्वश्रेष्ठ उर्जा स्टेडियम में किया गया इस टूर्नामेंट में कुल 3 टीमें भाग ले रही है जो कि बिहार, झारखंड और सौराष्ट्र की ओर से मैच खेलेंगी l सभी टीमों को कुल 2-2 मैच खेलने को मिलेंगे एवं दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 3 दिसंबर को होगा सभी मैच रंगीन ड्रेस एवं सफेद बाल से टी-20 प्रारूप में खेले जाएंगे, एवं विजेता उपविजेता को आकर्षक एवं चमचमाती ट्रॉफी व अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ तीसरी टीम को भी सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा l
आपको बता दें कि इस आयोजन के सचिव दिलशाद अहमद ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे और दिव्यांगों को उत्साहित करने की कोशिश करेंगे दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के लिए फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में डॉक्टर शाहबाज खान है जो अपना भरपूर सहयोग दे रहे पेसे से डॉक्टर होने के बावजूद खेल में काफी रुचि रखते हैं तथा हमेशा खेल को प्रोत्साहित करने में आगे रहते हैं
साथ ही साथ आपको बता दें कि दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार स्पॉन्सर के रूप में रेज ऑफ होप और नीड्स फिजियोथेरेपी ने अपना योगदान दिया