December 3, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

वैशाली ,मद्य निषेध जागरूकता अभियान नेहरू युवा केंद्र वैशाली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)

 

वैशाली ,मद्य निषेध जागरूकता अभियान

नेहरू युवा केंद्र वैशाली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)

बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना मध निषेध पर जन जागरूकता हेतु मध निषेध दिवस 26.11.2021 से जिला प्रशासन के आदेशानुसार नेहरू युवा केंद्र, वैशाली द्वारा जिले के 16 प्रखंडों में जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में युवा मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, गंगा दूत तथा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा निरंतर मध निषेध पर जन जागरूकता फैलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा गतिविधि के तहत आज दिनांक 03.12.2021 को जिले के सभी प्रखंडों में मद्य निषेध पर जागरूकता हेतु पर्चा वितरित किया गया तथा टोली एवं समूह बनाकर लोगों के बीच मध निषेध के उद्देश्य तथा विगत दिनों में समाज में दिखे गए बदलाव को लोगों को बताया गया एवं समाज के अंदर मध निषेध की उपलब्धियों को समझाया गया जैसे कि सड़क दुर्घटना में कमी, परिवारिक आर्थिक तंगी में कमी, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः होने वाले आपसी झगड़ों में कमी आदि उपलब्धियों को ग्रामीणों को समझाया गया तथा उन्हें मद्य निषेध से हुए बदलाव से अवगत कराया गया और उन्होंने भी माना कि मद्य निषेध समाज के लिए आवश्यक है।

जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह द्वारा बताया गया कि समाज की जिम्मेदारी है कि मध निषेध संबंधित शिकायत बनाए गए टोल फ्री 15545 नंबर पर दें ,आपकी पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और मध् निषेध को भी सफल बनाया जाएगा। क्योंकि विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार वर्ष 2016 में लगभग 30 लाख आबादी की मृत्यु शराब के सेवन से हुई है जो कि पूरे विश्व के तत्कालीन वर्ष की मृत्यु का लगभग 5.3% है अर्थात पूरे विश्व में 100 से लगभग 6 लोग शराब के सेवन से ही मर जाते हैं जो हमारे लिए चिंता की विषय है
आवश्यकता है कि हम सभी जागरूक हो, लोगों को भी जागरूक रखें तभी सभ्य एवं सुंदर समाज का कल्पना साकार होगा।

शराबबंदी पर शपथ दिलाते हुए जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना) मुनेश कुमार द्वारा बिदुपुर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि शराब के सेवन से लगभग 14% युवाओं की आबादी प्रतिवर्ष मौत के काल में समा जाती है, शराब के सेवन से मानव शरीर के अंदर 200 प्रकार की बीमारियों का बढ़ावा मिलता है। राज्य सरकार की जारी आंकड़ों के अनुसार मद्य निषेध से आत्महत्या में 18%, आपसी झगड़ों में 18%, सड़क दुर्घटना में 27% तथा मिर्गी जैसे गंभीर बीमारी में भी 13% की कमी दर्ज की गई जब शराबबंदी कितना फायदा है तो हम सभी को इसमें अपनाने से कोई परहेज नहीं होना चाहिए और आइए हम सभी सब और सुंदर समाज बनाएं नशा को ना कहे जीवन को हा कहे।

पूरे जिले में नेहरू युवा केंद्र वैशाली से संबद्धता प्राप्त युवा मंडल के सदस्य,राष्टीय युवा स्वयं सेवक,गंगा दूत,पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आदि द्वारा मध निषेध पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं जो निरंतर 25.12.2021 तक संचालित रहेगा। इन अवधि में मध निषेध पर विषय आधारित दौड़, खेल, नारा लेखन, पर्चा वितरण,शपथ, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.