May 1, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

प्रतिमा पर मल्यार्पन कर मनाई गई वच्चन शर्मा की जयंती.

प्रतिमा पर मल्यार्पन कर मनाई गई वच्चन शर्मा की जयंती.
रिपोर्ट अमरेश कुमार.
महुआ के प्रथम प्रमुख रहे बच्चन शर्मा उर्फ बेचन राय की 105 वी जयंती रविवार की सुबह 11 बजे महुआ गांधी चौक स्थित प्रतिमा पर मल्यार्पन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर बक्ताओ ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
आजादी के बाद, वकास्त जमीन आन्दोलन में जमीनदारों के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय हुए ,1969 ई. में विधान सभा के लिए निर्वाचित हो गये ,जे०पी०आन्दोलन में भागलपुर कैंप जेल प्रशासन के सुधार हेतु 19 दिनों तक अनशन किये तथा 19 महीनों तक बक्सर जेल में बन्द रहे.अनेक शैक्षणिक संस्थाएं खोलें,1977 ई०में महुआ, प्रखंड के प्रथम प्रमुख बने.इस मौके पर प्रो०राजेश्वर गुप्ता, बसंत कुमार, सुमन कुमार, प्रभु प्रसाद यादव, संजित कुमार, अरून जयसवाल, महताब राय, शिवनंदन राय, पुनीत कुमार सिंह, सुखनंदन सिंह, राम रतन प्रसाद, प्रो.अरून कुमार गुप्ता, सुमित सहगल के साथ दर्जनों लोग मौजूद होकर उनके प्रतिमा पर मल्यार्पन कर जयंती मनाई गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.