April 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक काफी शोर शराबे के बीच पहली बैठक सम्पन्न हो गई

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक काफी शोर शराबे के बीच पहली बैठक सम्पन्न हो गई। बैठक के दौरान कई बार मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पंचायत में संचालित योजनाओं को लेकर आपस मे भिड़ गए।बैठक के समापन के बाद स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने मुखिया एवं पंचायत समिति के बीच हुए विवाद को सुलह कराया।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन, बीडीओ मनोज कुमार राय, नरेगा पदाधिकारी राशिद अशरफ, सीओ मुन्ना प्रसाद, सीडीपीओ वशु श्री, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शेखर सुमन मधुकर,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार, डॉ शुशील कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह, शिक्षा पदाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव झा, बलीगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पीएचडी जेई जितेंद्र कुमार उप प्रमुख विमला देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, मुखिया दिलीप सिंह, , गरीबनाथ आलोक, रंजना देवी, रामएक्वाल चौरसिया, रामप्रवेश राय, शिवकुमारी देवी, किशोरी देवी, शंकर पासवान, राधा देवी, मो0 सज्जाद, उषा देवी, शिला देवी, रामपरी देवी, सुलेखा कुमारी, राजीव कुमार चौधरी उर्फ राजू चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सतीरमन सिंह, संजय कुमार राय उर्फ भीम आदि पंचायत प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। वही आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा केंद्र संचालन में व्यापक स्तर पर अनियमितता के मुद्दे पर काफी देर तक बहस चलती रही। बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायकों द्वारा लाभुक से 30 हजार से लेकर 40 हजार रुपये प्रति लाभुक वसूलने का मुद्दा भी काफी गर्मजोशी से उठाया। जिसपर बैठक में उपस्थित विधायक श्री रौशन ने साफ तौर पर बीडीओ मनोज कुमार राय को निर्देश देते हुये कहा की इस तरह की शिकायतें मिलने पर संबंधित आवास सहायक पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करे। वही मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी को भी बैठक के दौरान जमकर फटकार विधायक ने लगाई। बैठक में आरटीपीएस, स्कूल के चहारदीवारी निर्माण, विद्यालय में शिक्षकों की कमी, नलजल योजना में गड़बड़ी, पीएचडी द्वारा कराए जा रहे नलजल योजना के कार्य मे देरी एवं बंद पड़े नलकुपो, चापाकलों की रिपेयरिंग को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने आवाज बुलंद किया,जिस पंचायत में दो वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित रोजगार सेवक के स्थानांतरण,महथि धर्मचंद पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में 30 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने संबंधीत दर्जनों शिकायतो को लेकर प्रस्ताव लिया गया। बैठक में कयी योजनाओं के प्रस्ताव भी लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.