October 18, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के अहम बैठक कर विचार विमर्श किया गया

1 min read

आज बिहार निषाद संघ के प्रदेश कार्यालय पुनाईचक पटना में संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के अहम बैठक कर विचार विमर्श किया गया। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा शहरी निकाय चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण पर रोक लगाने पर और चुनाव स्थगित करने के विषय पर विचार विमर्श करते हुए निषाद समाज सहित पूरे अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण के लिए धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। सभी अतिपिछड़ा समाज वर्गों के सामूहिक आंदोलन धरना प्रदर्शन के रूप में दिनांक 6-11-2022 को गर्दनीबाग धरना स्थल पटना में करने के लिए निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री ई0 हरेंद्र प्रसाद निषाद, प्रदेश कार्यकारी प्रधान महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी श्री धीरेन्द्र कुमार निषाद,दानी प्रजापति, विजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार मालाकार, उमेश मंडल, रामजतन चौधरी, दिलीप कुमार निषाद,विनय कुमार विद्यार्थी, श्रीमती कृष्णा देवी, रविन्द्र कुमार चौधरी, पप्पू कुमार सहनी, जितेन्द्र प्रसाद निषाद, सरदार मन्नु सिंह,देशेश जलज, धर्मनाथ महतो, कैलाश सहनी, रघुवीर महतो साधु जी, अखिलेश कुमार, सुनील निषाद, और संघ के मुख्य संरक्षक श्री शशिभूषण कुमार निषाद आदि। देश के राजनीतिक विषेशज्ञ रणनीतिकार श्री प्रशांत किशोर पीके जी के प्रतिनिधिमंडल ने संघ द्वारा मदद करने के लिए माननीय अध्यक्ष श्री हरेंद्र प्रसाद निषाद जी से आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.