केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस कल अरवल जायेगें, जिंदा जलायी गयी पासवान महिला के परिजनों से करेंगे मुलाकात।
1 min readकेन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस कल अरवल जायेगें, जिंदा जलायी गयी पासवान महिला के परिजनों से करेंगे मुलाकात।
वैशाली: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस कल अपराहन 12.00 बजे अरवल जिला के परासी थाना अंतर्गत चकिया गांव जायेगें। पशुपति पारस कल अपराहन 02.00 बजे अरवल जिला के चकिया गांव पहुँचेगें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पशुपति पारस अरवल के चकिया गांव में पासवान परिवार के दलित महिला एवं उनकी मासूम बच्ची को जिंदा जलाये जाने की घटना और इस हृदय विदारक घटना में पासवान महिला सुमन कुमारी की हुई मौत की घटना की जानकारी वहां के पासवान समाज के लोगों से लेंगे और सुमन देवी के परिजनों से मुलाकात करेगें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने आगे बताया कि केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से सेवा विमान से आज संध्या 06.30 बजे राष्ट्रीय लोजपा के पहुँचें। रालोजपा कार्यालय पहुँचने के उपरांत पशुपति कुमार पारस ने अपने प्रेस बयान में अरवल में हुई घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार में पासवानों एवं दलित समाज पर अत्याचार बढ़ा है, आज पुलिस के लापरवाही के कारण दंबगों के द्वारा इस महिला के साथ छेड़खानी किया तथा पेट्राॅल छिड़कर उसको घर में जिंदा जला दिया। मैं सरकार से मांग करता हूँ कि थाना प्रभारी पर एफ.आई.आर दर्ज कर 302 का मुकदमा चलाया जाये और थाना प्रभारी को अविलंब गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कारवाई करें। नीतीश सरकार के पहले का 17 साल का शासन प्रशासन और आज मात्र तीन महीने महागठबंधन के साथ का शासन प्रशासन में काफी अंतर है नीतीश जी ने राजद के साथ हाथ मिलाकर जंगलराज का न्योता दिया है और यह आज धीरे धीरे दिखने लगा है महागठबंधन की सरकार में सबसे ज्यादा पासवान, दलित और महादलितों पर शोषण किया जा रहा है। बिहार सरकार पहले गरीबों, दलितों को दारू पिलाती है फिर जेल में बंद कर उनके परिवार के ऊपर अत्याचार करवाती है। मैंनें पहले भी कहा था इधर कुछ दिनों से पासवान समाज के पदाधिकारियों को गलत ढंग से फँसाया जाता है तथा पदस्थापना में भेदभाव किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति पदाधिकारियों, कर्मचारियों की पदोन्नति नही की जाती है। हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रत्येक जिलों में उच्च पद पर पदस्थापित पदाधिकारियों में एक दलित वर्ग का होना चाहिए जिससे जिलों में उन पर अत्याचार न हो। सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करे नहीं तो पूरी तरह निरस्त कर पुराना पैटर्न लागू करें। दलित छात्रों के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही की जाती है तथा उन्हें गलत तरीकों से फंसाया जा रहा है उन पर रोक लगे। आगे श्री पारस ने कहा कि कुछ दिन पहले ही पासी समाज पर बिहार सरकार के द्वार लाठी चार्ज किया गया था जिसमें कई लोगों को काफी चोट पहुँचा था पासी समाज का रोजी रोटी का साधन ही है ताड़ी बेचना तथा उसी से उसका जीवकोपार्जन होता है, इसलिए राज्य सरकार ताड़ी उत्पाद को कृषि उत्पाद का दर्जा दे और इसका उत्पादन,व्यवसाय,परिवहन एवं उपयोग का अविलंब अनुमति भी दे जिससे दलित और महादलित वर्ग का कल्याण हो। जानकारी हो कि मृतक सुमन कुमारी एवं उनकी गोतनी आरती देवी घटना के पूर्व भी थाना में जाकर थाना प्रभारी के पास बार-बार अपनी जानमाल तथा अपनी असमत की सुरक्षा के लिए पुलिस से अनुरोध किया था परन्तु पुलिस इसपर कोई संज्ञान नही लिया और लापरवाही करती रही जिसके कारण ये अपराधी तत्वों के लोग हमेशा धमकी दिया करते थे और थाना प्रभारी के लापरवाही के कारण यह हृदय विदारक घटना हुई। पशुपति कुमार पारस के नई दिल्ली से पटना एयरपोर्ट आगमन पर राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया स्वागत करनेवालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीनबंधु मिश्रा, प्रदेश महासचिव मधुर कुमार, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता मनीष आनन्द, मनीष पासवान, राधाकन्त पासवान, गजेन्द्र यादव सहित अन्य नेतागण मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री पारस के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल भी आज नई दिल्ली से पटना पहुँचें।