November 30, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की बुलंदियों को प्राप्त कर रहा है- पशुपति कुमार पारस

1 min read

 

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की बुलंदियों
को प्राप्त कर रहा है- पशुपति कुमार पारस

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार 

आज दिनांक 30 नवम्बर 2023 को राष्टीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम मंे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के देवरिया पंचायत सरकार भवन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पशुपति कुमार पारस ने वहां उपस्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत वहां उपस्थित बच्चियों को डाकघर में संचालित बंैक पासबुक वितरित किया। इस अवसर वहां उपस्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों ने पशुपति कुमार पारस के समक्ष केन्द्र सरकार की और भी अन्य योजना से हुए लाभ की सारी जानकारी साझा की। वहां उपस्थित सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर पशुपति कुमार पारस ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बड़ी पहल विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की। यह यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है, जिसका उद्येश्य देश के कोने-कोने में जाकर समाज के सभी वर्गो तक भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा लोगों से संपर्क करने उनमें जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेण्डर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास खाद्य, सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने आदि पर केन्द्रित है।आज भारत अपनी कई नई पहलों से विकास की हर बुलंदियों को पार कर रहा है जिनमें से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के विकास को गति देने के साथ जनता से सीधा जुड़ने तथा लक्षित लाभार्थियों को भारत सरकार की योजनाओं की सूचना देने और उन योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव किए देश के सभी लोगों तक पहुंचाना है। विकसित भारत अभियान, जोकि अब तक की सबसे बड़ी आउटरीच पहलों में से एक है, का लक्ष्य अंततः 25 जनवरी 2024 तक देश के हर जिले से गुजरते हुए 2.55 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों और 3,600 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर करना है। सरकार के प्रमुख कल्याणकारी कार्यक्रमों के संदेश प्रचारित करने के लिए देश के हर क्षेत्रों, जिलों और गांवों में विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन पहुंचाई जा रही है, ताकि इन योजनाओं से वंचित लोग इन योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें और इनका लाभ ले सकें। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल – जल जीवन मिशन से जुड़ने और इन योजनाओं का लाभ देश के हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने की बड़ी पहल है, जो देश के किसानों और मध्यम वर्गीय लोगों को सक्षम बनाएगा और वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में चित्रगुप्त कुमार उपविकास आयुक्त वैशाली, राजीव कुमार निदेशक, निदेशक डी.आ.डी.ए, समरेन्द्र कुमार एल.डी.एम, अजय कुमार गुप्ता डी.जी.एम नाबार्ड, सुनीता कुशवाहा कृषि वैज्ञानिक, सिद्धेश्वर कुमार डाक अधीक्षक वैशाली, हरेन्द्र राम जिला आपूर्ति वैशाली, रामजी सिंह, ब्रहमदेव राय, घनश्याम कुमार दाहा, राजेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, पारसनाथ गुप्ता, सुनील कुशवाहा, चंदन गाँधी, चंदन सिंह, संजय सिंह प्रतीज्ञा, विक्रम चैधरी, रविन्द्र पासवान, सत्यनारायण शर्मा, उदय सिंह, रामपुकार पासवान, शिवनाथ पासवान, मनोज पासवान, विकास सिंह उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.