एसडीओ ने बैठक में मतदाताओं से भी ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग से की सीधी बात
1 min readएसडीओ ने बैठक में मतदाताओं से भी ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग से की सीधी बात
बूथों पर मतदाताओं को हर संभव मिलेगी व्यवस्था
महुआ। रेणु सिंह
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बैठक के दौरान विशेष निर्देश दिए गए। उन्हें मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ बूथों पर हर संभव व्यवस्था करने को कहा गया है। बैठक में एसडीओ ने पदाधिकारियों के बीच मतदाताओं से वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन बात कर चुनाव के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।
यहां अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ चंद्रिमा अत्री ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से चुनाव संबंधित विशेष जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बूथों पर मतदाताओं को होने वाली की समस्याओं और उसके निराकरण पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत अच्छा हो। इसके लिए मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करने की जरूरत है। खासकर नव वोटरों में चुनाव को लेकर उत्साह भरने की जरूरत है। एसडीओ ने बूथों पर मतदाताओं को हर संभव सुविधा देने के लिए विशेष निर्देश दिए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय, शेड आदि को दुरुस्त करने को कहा गया। बैठक में उपस्थित बीडियो संजीत कुमार ने बताया कि वोटरों में चुनाव को लेकर जागरूकता लाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम करने को निर्देश दिया गया है। मतदाताओं को निडर और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान गांव गांव चलने को कहा गया है। मालूम हो कि यहां वोटरों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इस बार वोटिंग प्रतिशत अच्छा हो इसके लिए रैली, पेंटिंग, रंगोली, निबंध लेखन, कैंडल मार्च, पदाधिकारी और पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च, स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, साइकिल रैली, मॉक ड्रिल आदि की जा रही है। चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों को अलर्ट किया गया है।