March 2, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

पूर्व विधायक स्व० फकीर चन्द राम जी के चित्र एवं स्मारक स्थल पर पुष्प माला अर्पित /ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब

1 min read

पूर्व विधायक स्व० फकीर चन्द राम जी के चित्र एवं स्मारक स्थल पर पुष्प माला अर्पित                ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट          मुजफ्फरपुर ( बिहार )अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के प्रतिनिधि एवं अखिल भारतीय रविदास महासभा के अध्यक्ष उमेश कुमार राम ने काँग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व मुख्य सचेतक व पूर्व विधायक स्व० फकीर चन्द राम जी के चित्र एवं स्मारक स्थल पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी 79 बी जयंती मनाई। श्री राम ने स्व० राम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर सरकारी शिक्षक की नौकरी की। बचपन से राजनीति में रुचि रखने वाले स्व० फकीर चन्द राम जी भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व० बाबु जगजीवन राम जी के निर्देश पर सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर सकरा (सु०)विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते और उन्होंने अपने विधायक काल में क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए सकरा कॉलेज सकरा को सरकारीकरण कराया एवं ढोली फिशरi कॉलेज सहित अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में:- बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के प्रतिनिधि व सकरा (सु०)विधानसभा क्षेत्र के कॉंग्रेस के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता प्रेम कुमार मिश्रा, डॉ० आकाश कुमार, आरजेडी टेक्नीकल सेल के जिला अध्यक्ष प्रशांत राज, प्रखण्ड युवा आरजेडी के उपाध्यक्ष Rishu yadav, जदयू विधायक प्रतिनिधि जसीम अहमद, स्व० राम की पत्नी सुनयना देवी, जिला कॉंग्रेस कमिटी के महासचिव व पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनीता देवी, श्रद्धा खुशी राज, shivam kumar, सिद्धार्थ कुमार, लालबाबू राय, संगीता देवी, राम नरेश राय, शिवचंद्र मालाबार, जितेंद्र पोद्दार, सोनू पंड्य, शिवजी राय आदि। भवदीय- उमेश कुमार राम, अध्यक्ष, अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद व प्रतिनिधि, बिहार प्रदेश काँग्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.