उजियारपुर से आलोक मेहता, हाजीपुर से शिवचंद्र राम जीत हासिल करेंगे/ डाक्टर मोहसिन
1 min readउजियारपुर से आलोक मेहता, हाजीपुर से शिवचंद्र राम जीत हासिल करेंगे/ डाक्टर मोहसिन
रिपोर्ट ;नसीम रब्बानी/आदिल शाहपुरी
वैशाली पातेपुर प्रखंड अंतर्गत टेकनारी पंचायत के पूर्व मुखिया एवं डॉक्टर मोहम्मद मोहसिन अंसारी ने आज अपने आवास टेकनारी में सूत्रों से बात करते हुए कहा कि उजियारपुर लोकसभा में मतदान खत्म हो गया है
जहां माननीय पूर्व राज्य मंत्री श्री आलोक मेहता जी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे क्योंकि आलोक मेहता को माई समीकरण के साथ सहनी कोइरी कुर्मी कुशवाहा पासवान का भी भी मत पड़ा है इसलिए उजियारपुर विधानसभा से उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है तथा उजियारपुर लोकसभा के पड़ोसी हाजीपुर लोकसभा से राजद के प्रत्याशी कर्मठ जुझारू संघर्षशील पूर्व राज्य मंत्री श्री शिवचंद्र राम जी भी भारी मतों से हाजीपुर लोकसभा से जीत हासिल करेंगे क्योंकि रामविलास पासवान जी का नेतृत्व और चिराग का नेतृत्व में आसमान और जमीन का फ़र्क है इसलिए चिराग हारेगा और शिव चंद्र जीतेगा ।
रिपोर्ट के साथ फोटो एवं विडियो संलग्न है