March 3, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

नल जल योजना में भारी अनीयमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है/मो एहतेशाम पप्पू

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के अलीनगर लेवढण पंचायत के वार्ड संख्या छः में नल जल योजना में भारी अनीयमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले को लेकर वार्ड सदस्य ने मुख्यमंत्री, डीएम,उप विकास आयुक्त, पंचायती राज्य मंत्री एवं बीडीओ को आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले को लेकर उक्त वार्ड के वर्तमान वार्ड सदस्य दीपक कुमार ने उपरोक्त पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन में बताया है कि वार्ड संख्या छः में नल जल योजना का कार्य आज तक अधुरा है। पुर्व मुखिया , पुर्व वार्ड सदस्य, एवं पंचायत सचिव के द्वारा मिलीभगत कर सरकारी राशि का आपस में बंदरबांट कर नल जल का कार्य अधुरा छोर दिया गया है। बताया गया है कि न तो ठीक ढंग से सभी घरों में नल जल का पानी पहुंच रहा है नहीं कार्य भी सही ढंग से करवाया गया है। जो भी कार्य हुआ है उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके कारण जगह जगह पाईप फुट कर पानी निकल रहा है।इस बात की पंचायत सचिव से शिकायत करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि काम ठीक हुआ है तुम्हें शिकायत जहां करना है जाकर करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.