May 21, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक आत्महत्या भाजपा जदयू सरकार के सबके विकास के दावे का पोल खोलने के लिए काफी है: भाकपा माले

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।

पातेपुर थाना के हर लोचनपुर सुक्की गांव में आर्थिक तंगी के कारण अति पिछड़ा समाज के एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक आत्महत्या भाजपा जदयू सरकार के सबके विकास के दावे का पोल खोलने के लिए काफी है, यह बातें भाकपा माले नेता देव कुमार सहनीके नेतृत्व में घटनास्थल पर जाकर जांच टीम में शामिल लोगों ने कही है, भाकपा माले की टीम ने कहा की इस घटना में रंजीत साहनी की पत्नी अपने चार बच्चों के साथ सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली है, जांच टीम ने कहा कि रंजीत साहनी को खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड नहीं है, अब तक इंदिरा आवास नहीं मिला है, रंजीत साहनी के 68 वर्षीय पिता को वृद्धावस्था पेंशनशन भी नहीं मिलता है, जमीन सहित जीवन यापन का कोई भी संसाधन इनके पास नहीं है, मनरेगा में इन्हें काम भी नहीं मिला है, इसलिए रंजीत साहनी अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे थे, इनके परिजन कई कई दिनों तक भूखे रहते थे, इससे आजिज होकर इनकी पत्नी में बच्चों सहित आत्महत्या कर ली, भाकपा माले के वरिष्ठनेता विशेश्वर प्रसाद यादव, देव कुमार सहनी, और जांच टीम में शामिल राघोपुर नरसंडा पंचायत के सरपंच पुत्र संजीत कुमार साहनी, नंदलाल साहनी, श्यामसुंदर सहनी ,मिथलेश सहनी, ने सरकार से आर्थिक रूप से इतने कमजोर रंजीत सहनी को अब तक राशन कार्ड ,इंदिरा आवास, मनरेगा में काम ,और इनके पिता को 68 वर्ष की आयु पार करने के बावजूद पेंशन नहीं मिलने के कारणों ,की जांच करने और पीड़ित परिवार को पर्याप्त आर्थिक सहायता ,आवास और रोजगार देने की मांग की है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.