July 21, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

* ताजपुर को नगर परिषद दर्जा के बाद सड़कों को सौगात में कचरे का ढेर *

1 min read

* ताजपुर को नगर परिषद दर्जा के बाद सड़कों को सौगात में कचरे का ढेर *

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर / समस्तीपुर : – – जिले के ताजपुर को नगर परिषद बनाने के बाद भी प्रखंड के  ऐसे  कई सड़कें है जहाँ कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड प्रशासन से जिला प्रशासन व लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक तक बुरा हाल सड़कों की स्थिति की जानकारी बार बार समाचार पत्रों एवं जन प्रतिनिधि के माध्यम से दी गई है । बताते चलें कि नगर परिषद बनने के पहले प्रखंड था । रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला वार्ड संख्या 08 मस्जिद से भेरोखड़ा, शाहपुर बधौनी, क्वारी, निरपुर के अलावा कई पंचायत से जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों से ध्वस्त हो जाने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि वर्ष 2005 – 06 में इस पंचायत के पूर्व मुखिया शम्भू लाल थे।उनके ही द्वारा सड़क का मिट्टी करण एवं ईटकरण कराया था। उसके बाद आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं कराया, जबकि उनके बाद दो दो मुखिया भी बनें। मुहल्ले के कई लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर वर्षों से ऊपर खरंजा बना हुआ था जो लगभग दो वर्ष पहले मनरेगा की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि मनरेगा के द्वारा मिट्टी कटाई के कारण पानी के तेज बहाव से सड़क ध्वस्त हो गई है। बताते चलें कि उक्त सड़क रहिमाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 08 के बहेलिया टोला मस्जिद से गुजरने वाले सड़क कई पंचायतों को जोड़ती है । वहीं इसी पंचायत के अग्रवाला टोला से बहेलिया टोला मस्जिद होते हुए ठगवा चौक कब्रिस्तान वाली सड़क भी ध्वस्त हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ इस सड़क से गुजरने वाले लोगों में काफी गुस्से में हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़कों पर क्षेत्र के विधायक भी सड़क की दुर्दशा अपनी आंखों से देख चुके हैं । बढ़ती कचरा से एक दिन पर्यावरण को प्रदूषित कर लोगों में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है
बताते चलें दो लोकसभा , दो विधानसभा एवं एक एमएलसी क्षेत्र होने के बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई जबकि इसी नगर परिषद क्षेत्र के रहिमाबाद ठगवा से रजवा जाने वाली सड़क लगभग ठीक ठाक होने के बावजूद सड़क दोबारे से मरम्मत करवा गया है । ऐसा प्रतिक हो रहा है कि प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन या जनप्रतिनिधि , बिहार सरकार सभी बहेलिया टोला वार्ड 08 मस्जिद से भेरोखड़ा जाने वाली सड़क के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । बताते चलें कि बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा जाने वाली सड़क पर एक दो बार ही झारू पड़ा होगा जबकि ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों की साफ-सफाई का जितना भी कचरा होता वहीं कचरा उठा कर बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा जाने वाली सड़क के गढ्ढे में डाला जा रहा है तभी तो नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद मुहल्ले वालों को मिला सौगात में कचरे का डेढ़ के रूप में ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.