May 6, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

चमकी प्रभावित क्षेत्रों में किया गया फॉगिंग

1 min read

चमकी प्रभावित क्षेत्रों में किया गया फॉगिंग

रिपोर्ट :रेणु सिंह-NR इंडिया NEWS 

चमकी प्रभावित क्षेत्र में रविवार को अस्पताल प्रशासन द्वारा फागिंग कराया गया। इस मौके पर विभिन्न पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। यहां बस्ती के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक फागिंग कर धुआं धुआं कर दिया गया।
मालूम हो कि यहां नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 छतवारा चकशेख निजाम में चमकी (मस्तिष्क ज्वर) से एक मासूम बच्ची की मौत बीते सप्ताह हो गई थी। बच्ची को परिजन द्वारा पहले महुआ के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया था। हाजीपुर से उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत बीते 26 अप्रैल की भोर में हो गई थी। एनएमसीएच द्वारा बच्ची की मौत की पुष्टि चमकी से होने के बाद यहां अस्पताल प्रशासन में खलबली मची और मेडिकल टीम पहुंचकर पीड़ित परिजन का जायजा ही नहीं लिया। बल्कि बस्ती में ओआरएस वितरण के साथ सघन फागिंग कराने के साथ जागरूकता अभियान चलाना शुरु किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार और बीसीएम आफताब आलम ने एएनएम, आशा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ चमकी प्रभावित इलाके में पहुंचकर फागिंग कराया। बताया कि यहां नगर परिषद वार्ड संख्या 6 छतवारा में चमकी प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए सघन फागिंग कराया गया है। वही चमकी को धमकी देने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.