October 14, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

नव नियुक्त राजस्व कर्मचारियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर जिला परिषद सभागार में किया

1 min read

नव नियुक्त राजस्व कर्मचारियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर जिला परिषद सभागार में किया
, ब्यूरो चीफ अंजुम साहब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार
। 209 राजस्व कर्मचारी ने अपना योगदान जिले में दिया है। उन सभी कर्मचारियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में आज से दो सप्ताह के लिए 120 राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया। राज्य स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जो फुलवारीशरीफ स्थित बाल्मी में दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्व कर्मचारी सरकार के राजस्व का मूल आधार है। पंचायत सचिव से इतर राजस्व कर्मचारी का कार्य स्थायी प्रकृति का होता है। इसलिए अधिनियम और परिनियम के दायरे में ही राजस्व का कार्य किया जाता है। यदि इसमें शुरुआती दौर में गलतियां होती है तो यह लगातार बनी रहती है। इसलिए काफी सूझ-बुझ के साथ नियमानुसार कार्य करने की आवश्यकता होती है। उन्होनें कहा कि सैद्वांतिक और हेण्डआॅन ट्रेनिंग में काफी अंतर देखने को मिलता है। इसलिए सावधानी एवं सतर्कता के साथ कार्य करे। आज के प्रशिक्षण सत्र का बेहतर प्रयोग करे। समझ और गंभीरता को बढाये। प्रशिक्षण में विशेष रूप से आमंत्रित सेवा निवृत प्रशासनिक पदाधिकारी विशेष सचिव श्री राधामोहन प्रसाद ने राजस्व के कई गुर प्रशिक्षक के तौर पर बताये। मौके पर अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्री ब्रजेश कुमार, डीसीएलआर पश्चिमी खगेश चन्द्र झा, वरीय उप समाहर्ता सारगमंणि पाण्डेय एवं सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, अंचलाधिकारी मुशहरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.