October 17, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

समुदायिक पुस्तकालय एवं आरटीपीएस काउंटर का किया गया उद्घाटन।

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट। समुदायिक पुस्तकालय एवं आरटीपीएस काउंटर का किया गया उद्घाटन।

प्रखंड़ के रसूलपुर कोरिगावँ पंचायत भवन में सोमवार को सामुदायिक पुस्तकालय एवं आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन मुखिया केशरी देवी द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुय मुखिया ने बताई की पंचायत में पुस्तकालय की स्थापना से सभी वर्गों को सुविधा मिलेगा. सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिये पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त कर सकते है. खास कर बच्चो को सामान्य ज्ञान बढाने में यह पुस्तकालय कारगर सावित होगी. पंचायत में आरटीपीएस काउंटर कार्यरत रहने से गांव पंचायत के लोगो को काफी सुबिधा होगी. उन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के लिये साइबर कैफे में नही जाना होगा. अब हर तरह की सुविधा इसी पंचायत भवन पर लोगो को मिलेगा. पुस्तकालय के क्रियाशील के मौके पर पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह ने कहा की इस पुस्कालय में हर तरह के सैकड़ो किताबे उपलब्ध है. यहां पर हर उम्र के लोगो के लिये पुस्तको की व्यवस्था किया गया है. पुस्तकालय में ज्ञानवर्धन किताबो के अलावे धार्मिक पुस्तके भी उपलब्ध है. पुस्तकालय में सभी जाति सभी धर्मों के लोगो के लिये आध्यात्मिक पुस्तके रखी गयी है. उद्घाटन समारोह मे बीडीओ उदय कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार,सांख्यकी पदाधिकारी अभिषेक कुमार, पंचायत सचिव सूरज कुमार, लेखपाल गौतम कुमार के अलावे सरपंच कांति देवी ,वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुंद्रिका राय,,मिंटू सिंह,दरोगा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.