December 3, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*वैशाली पुलिस से लूटी गईं ए के 47 समस्तीपुर पुलिस ने सकुशल किया बरामद,शाबाशी के पात्र हैं पुलिस कर्मी :- शहबान फाखरी*

1 min read

*वैशाली पुलिस से लूटी गईं ए के 47 समस्तीपुर पुलिस ने सकुशल किया बरामद,शाबाशी के पात्र हैं पुलिस कर्मी :- शहबान फाखरी*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

बीते शुक्रवार की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्शनगर सोनवर्षा में वैशाली थाना कांड संख्या 470 / 2022 गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने पहुंची वैशाली पुलिस टीम के ऊपर कुख्यात अपराधी कर्मी हलधर कापर एवं उसके सहयोगियों के द्वारा जानलेवा हमला कर मैगजीन सहित ए के 47 राइफल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें वैशाली पुलिस बल के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर पुलिस के द्वारा हरकत में आते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी। वहीं लूटी गई ए के 47 राइफल की सकुशल बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर प्रभारी एसपी अमित कुमार के द्वारा तुरंत सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसापुर सोनवर्षा वार्ड संख्या 13 निवासी और स्वर्गीय हरी प्रताप साह के पुत्र ऋषि पाल साह उर्फ भोला एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी रामचंद्र राय के पुत्र मणि भूषण राय को गिरफ्तार किया गया। ऋषि पाल के निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई ए के 47 राइफल को मैगजीन एवं 20 चक्र गोली सहित बरामद कर लिया। पुलिस के द्वारा विस्तृत पूछताछ में ऋषि पाल ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को अपने अन्य सहयोगियों के बारे में बताया। उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस बाबत शनिवार को समस्तीपुर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि वैशाली पुलिस के डीआईयू प्रभारी एसआई विनय प्रताप सिंह के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में कुख्यात अपराधी हलधर कापर एवं 8 नामजद सहित 3 से 40 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एसआईटी टीम सदर डीएसपी, एसआई केसी भारती, मुफस्सिल थाना के एसआई आनंद कुमार कश्यप, एसआई विश्वजीत कुमार, एसआई छोटेलाल सिंह, एसआई मो0 एकरार फारुकी एवं डीआईओ प्रभारी एसआई अनिल कुमार सहित पुलिस के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.