May 31, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

वैशाली! महुआ ,इंडियन डेंटल एसोसिएशन वैशाली व अनुमंडल अस्पताल महुआ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अनुमंडल अस्पताल परिसर में किया गया। कार्यक्रम के तहत निशुल्क ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू पर दंत चिकित्सकों तथा हेल्थ टॉक जन जागरण हेतु हस्ताक्षर अभियान वह पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन डेंटल एसोसिएशन वैशाली के अध्यक्ष डॉ एम के रंजन ,सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह ,अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनोरंजन कुमार सिंह ,मेडिकल ऑफिसर डॉ पियूष शिवाशा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एम के रंजन ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है ।इस समय यूथ को कैसे तंबाकू से बचाया जाए, इस पर प्राथमिकता होनी चाहिए । डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक प्रत्येक वर्ष भारत में हर तीसरा, चौथा व्यक्ति तंबाकू का उपयोग कर रहा है ।लोग इससे होने वाले खतरों को जानते हुए भी उपयोग कर रहे हैं ,यह चिंता का विषय है। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पियूष शिवाशा ने बताया कि तंबाकू के वजह से दांतो का सरण, मसूड़ों का रोग, मुंह में बदबू आना स्वभाविक है ।नियमित सेवन से सांस का फूलना, माइग्रेन, सिर दर्द, हार्ट अटैक की बीमारी की संभावना बनी रहती है। महुआ अनुमंडल अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ मनोरंजन कुमार सिंह ने वर्ष 2023 की थीम ,हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं , पर बाल देते हुए कहा कि हम लोग अपने दैनिक जीवन में संतुलित आहार ले ,तंबाकू से परहेज करें ।अपनी इच्छाशक्ति बढ़ाए, योग प्राणायाम करें तो तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट से मुक्ति पा सकते हैं ।कार्यक्रम में आए सभी मरीजों का ओरल स्कैनिंग की गई व तंबाकू छोड़ने की उपाय साझा किए गए। मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अधिकारी डॉ जी कुमार ,डॉ प्रशांत प्रताप, डॉ राहुल कुमार, होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर के डॉ आदित्य भूषण, डॉ शिवांगी, डॉ अमित कुमार ,इनरव्हील क्लब के अधिकारी आदि की देखरेख में कैंसर स्क्रीनिंग की गई। लोगों ने शपथ लेते हुए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया, जो भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.