May 31, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

रिपोर्ट:ज़ाहिद वारसी

वैशाली:गोरौल प्रखंड स्थित आर पी सी जे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने की जबकि संचालन उमेश कुमार निराला ने किया। श्री अरविंद कुमार शरण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा संसार पर्यावरण प्रदूषित होने से चिंतित है । पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं । इस अवसर पर बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं। अतः हमें भी शपथ लेनी चाहिए कि वृक्षों की कटाई कम करेंगे। हर शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप वृक्ष ही प्रदान करेंगे एवं वृक्ष लगाएयेगें इस अवसर पर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व में पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचाने के लिए मिशन लाइफ कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसे एक वैश्विक अभियान का रूप दिया गया इन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी शपथ लेते हैं कि वृक्षारोपण करेंगे । वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाएंगे। हरे पौधे नहीं काटेंगे। ऊर्जा की बचत करेंगे। पानी की बचत करेंगे। एकल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे । ध्वनि ,वायु, जल, भूमि को प्रदूषित होने से बचायेगें। पर्यावरण संरक्षण हेतु हर उचित कदम उठायेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धर्मवीर कुमार सिन्हा ,सीमा कुमारी ,कुमार चंदन ,नीतू कुमारी, विनोद कुमार सिंह ,राजू कुमार, देवाशीष कुमार शील, राकेश कुमार, उमेश कुमार, राम बाबू राम एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.