September 7, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

ज़ायरीन की आमद शुरू। दरगाह पर बड़ी रौनक।

1 min read

ज़ायरीन की आमद शुरू। दरगाह पर बड़ी रौनक।

इस्लामिया में तैयार हो देश का बड़ा पुस्तक मेला।

बरेली, उत्तर प्रदेश।

उर्स-ए-रज़वी के शुरू होने में तीन दिन बचे है। 10 सितंबर को दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां रज़वी परचम से उर्स का आग़ाज़ करेंगे। देश के कई सूबों से ज़ायरीन की आमद शुरू हो चुकी है। अब तक महाराष्ट्र,केरल,उड़ीसा,बिहार,पश्चिम बंगाल,राजस्थान,मध्यप्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ज़ायरीन दरगाह पहुंच रहे है। इससे दरगाह पर रौनक बढ़ने लगी है। दरगाह का मेहमानखाना,मदरसा मंजर-ए-इस्लाम,अफ्रीकी हॉस्टल में जायरीन को ठहराया जा रहा है। सय्यद आसिफ मियां व उर्स प्रभारी राशिद अली खान की निगरानी में इस्लामिया मैदान से दरगाह आला हज़रत तैयारियों जारी है।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस बार ज़ायरीन के बैठने के लिए पंडाल पहले से बड़ा बनाया जा रहा है। वही मज़हबी किताबों का बड़ा अस्थाई पुस्तक मेला उर्स स्थल पर बनाया जा रहा है। दरगाह के वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि ये पुस्तक मेला देश का बड़ा मेला है। जिसमें लगभग 200 स्टाल लगाए जाते है। यहां आला हज़रत के साहित्य समेत अहले सुन्नत के बुजुर्गों की किताबें कम दामों में जायरीन को उपलब्ध कराई जाती है। जैसे आला हज़रत का लिखा कुरान का अनुवाद कंजुल ईमान,फतवो का मजमुआ फतावा रजविया, शायरी का नातिया दीवान हिदाईक बख्शिश, हुसामुल हरमैन,बहारे शरीयत, अल’मलफूज़,फ़ौज-ए-मोबीन,तमहीद- ए-ईमान,अल-दौलत उल-मक्किया आदि सैकड़ों किताबें रहेगी।
उर्स की व्यवस्था में मौलाना जाहिद रज़ा,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी,हाजी जावेद खान,नासिर कुरैशी,अजमल नूरी,औरंगज़ेब नूरी,शान रज़ा,मंज़ूर रज़ा,मुजाहिद रज़ा, आलेनबी,इशरत नूरी,नईम नूरी,गौहर खान,मोहसिन रज़ा,साजिद नूरी,तारिक सईद,रोमान रज़ा,युनुस गद्दी,जोहिब रज़ा,सुहैल रज़ा,शाद रज़ा,हस्सान रज़ा खान,सबलू अल्वी,काशिफ सुब्हानी,अरबाज रज़ा,आसिफ नूरी,सय्यद माजिद अली,सय्यद एजाज़,फारूक खान,हाजी अब्बास नूरी,मिर्ज़ा जुनैद,आरिफ नूरी, ग्याज रज़ा,आसिम हुसैन,आदिल रज़ा,जुनैद चिस्ती,इरशाद रज़ा,फैजी रज़ा,साकिब रज़ा,रईस रज़ा,अल्ताफ रज़ा, अशमीर रज़ा,अज़हर रज़ा,तस्लीम,अकरम रज़ा, निक्की तहसीनी,एडवोकेट काशिफ रज़ा,मुस्तकीम नूरी,समी रज़ा,अजमल रज़ा,गौस रज़ा आदि लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.