September 30, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

महिला जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कैंप का आयोजन

1 min read

महिला जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कैंप का आयोजन

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

मुजफ्फरपुर जिला के संस्कार होटल के प्रांगण में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज c3 कार्यन्वित पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत पंचायत की चुनी गई महिला जनप्रतिनिधियों का जिला स्तरीय एकदिवसीय लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया इस लर्निंग कैंप में मीनापुर प्रखंड की 26 महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिए साथ ही c3 पटना से आये वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार ने पहल प्लस परियोजना के बारे में बताएं इस परियोजना में महिला जनप्रतिनिधियों को लैंगिक समानता, मातृत्व स्वास्थ्य,प्रजनन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं पोषण आदि विषयों पर क्षमता वर्धन किया जा रहा है दूसरे राउंड के लर्निंग कैंप में सभी महिला वार्ड सदस्यों को समानता पर आधारित लैंगिक जेंडर के बारे में समझाया गया साथ ही महिला जनप्रतिनिधियों को गेम के माध्यम से सभी प्रतिनिधि गेम अवधि के दौरान वैसे व्यक्ति बन गए थे जिनकी उनकी उन्हें पहचान दी गई थी जिससे महिलाओं के साथ किए जा रहे भेदभाव के बारे में विस्तृत रूप से उनकी समझ को विकसित किया गया इसी बीच एक्सपोजर विजिट सखी वन स्टाफ सेंटर विकसित करने के दौरान डीपीओ चांदनी सिंह ने घरेलू हिंसा पर चर्चा करते हुए बहुत सारी जानकारी देते हुए कहा की अगर आप लोग के साथ यदि किसी प्रकार की घरेलू हिंसा होती है तो आप इसकी जानकारी महिला हेल्पलाइन 181 पर दर्ज करें ताकि उन समस्या का समाधान किया जा सके साथ ही आपलोग लैंगिक भेदभाव का बहिष्कार करें और समाज को दहेज प्रथा से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम कर दहेज प्रथा रोकथाम कर सकते हैं साथ ही
लैंगिक भेदभाव को बहिष्कार करने के लिए आप लोगों को अपने वार्ड पंचायत में समुदाय की महिलाओं की समझ बनानी होगी की भी लड़का और लड़की में कोई भेदभाव नहीं होता है जो काम लड़के कर सकते हैं वह काम लड़कियां भी कर सकती हैं फर्क है तो इतना कि उन्हें भी समय दी जानी चाहिए इसी क्रम मे केंद्र प्रशासक ज्योति कुमारी ने महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार के हिंसा से बचाव हेतु टाॅल फ्री नंबर 112 और 181 के बारे में जानकारी इस कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित डीपीओ चांदनी सिंह ,केंद्र प्रशासक ज्योति कुमारी ,केश वर्कर ममता कुमारी, सीडीपीओ शारदा कुमारी, एवं जिला प्रबंधक विनय प्रताप सिंह डीएमसी राहुल कुमार c3 पटना कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार आकाश कुमार, सभी महिला जनप्रतिनिधि, मुखिया गुड्डी देवी गुड्डी , किरण देवी, अभिलाषा कुमारी c3 जिला समन्वयक अनुज कुमार एवं c3 प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी विनय भूषण संजू शाही भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.