October 2, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

नेशनल थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलड़ियो को सम्मानित किया गया।

नेशनल थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलड़ियो को सम्मानित किया गया।

सेराज अहमद कुरैशी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश।

15 से 17 सितंबर तक हैदराबाद ( तेलंगाना) मे संपन्न हुई नेशनल थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली उत्तर प्रदेश की थाईबॉक्सिंग टीम का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर को डीठोरी महाल,अर्दली बाजार मे हुआ। जिसमें सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल,सर्टिफिकेट और ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रेसिडेंट एवं राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संदीप स्पोर्ट्स के ओनर संदीप गुप्ता जी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों और ऑफिशयल्स को संदीप स्पोर्ट्स की तरफ से ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन वाराणसी के सेक्रेटरी शम्स तबरेज़ शम्पु, थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन, टेक्निकल डायरेक्टर अजहर खान, ट्रेजरार अवधेश कुमार, चीफ इंस्ट्रक्टर सरताज अहमद, वाइस प्रेसिडेंट आरिफ खान,राम लखन शास्त्री,एग्जीक्यूटिव मेंबर सद्दाम खान, एग्जीक्यूटिव मेंबर धर्मेंद्र कुमार,संदीप गुप्ता,सैयद फ़साहत हुसैन,बाबू, हरि अग्रहरि,सलाउद्दीन अली, दानिश भाई, डॉ,इम्तियाज सिद्दीकी,आदर्श अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव,वीरेंद्र शर्मा,सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं। अथर्व अग्रवाल, दिलनवाज खान,लबीब खान,ओम गुप्ता,अंजलि, हसन खान, नीरज सैनी, स्नेहा सैनी, साहिल खान,गुलशेर अहमद है। नेशनल थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का सिलेक्शन 27 से 29 दिसंबर तक काठमांडू (नेपाल) में होने वाली साउथ एशियन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ। यह जानकारी सैयद इमरान हुसैन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.