October 7, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर माले ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव

1 min read

10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर माले ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव

*मांगों से संबंधित 17 सूत्री मांगपत्र कार्यपालक पदाधिकारी शाहीद रजा खान को सौंपकर कारबाई की मांग की गई*

*खेती-किसानी, कम आय वाले दलित-गरीब गाँव-टोला को काटकर ताजपुर नप बनाया गया, जनता कैसे दे पाएगी भारी-भड़कम टैक्स*

*टैक्स मूलभूत सुविधा का लिया जाता है, यहाँ एक भी सुविधा उपलब्ध नहीं- माले*

*नारकीय स्थिति है बाजार क्षेत्र की, नगर प्रशासन मूकदर्शक- सुरेंद्र प्रसाद सिंह*

ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर/समस्तीपुर
7 अक्टूबर 2023

बगैर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये, भारी- भड़कम टैक्स वसूली के खिलाफ आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर शनिवार को सैकड़ों नगर वासियों ने भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर अस्पताल चौक से विशाल जुलूस निकाला। नारे लगाकर जुलूस मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर घंटे भर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये। मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, शंकर महतो, बासुदेव राय, संजीव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, नीलम देवी समेत मो० गुलाब, मो० कयूम, ललन दास, श्यामचंद्र दास, रवींद्र प्रसाद सिंह, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, सीताराम राय, संजीव कुमार, मो० चांद, वाहिद होदा, मोतीलाल सिंह, मलित्तर राम, सिया देवी, सुखिया खातुन आदि ने सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण नप क्षेत्र में नाला निर्माण करने, जलनिकासी करने, जलापूर्ति करने, सफाई एवं कूड़ा का उठाव करने, भेपर लाईट लगाने, जर्जर सड़क मरम्मत करने, कच्ची सड़क को पक्की बनाने, सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे परिवार को पर्चा एवं भूमिहीनों को आवास देने, प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध बिजली देने, कृषि योग्य भूमि को टैक्स से बाहर रखने, डेंगू से बचाव को लेकर छिड़काव करने, कूड़ा रखने के लिए कूड़ेदान देने, बक्खो टोला से जलनिकासी करने एवं बक्खो समुदाय के लिए वासभूमि, पर्चा, आवास देने, कमर्शियल रजिस्ट्रेशन का 5500 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन का 2500 रूपये वसूली का आदेशपत्र एवं रसीद देने की मांग की।
मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट एटीएम रंजीत कुमार सिंह के पहल पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल कार्यपालक पदाधिकारी शाहीद रजा खान से मिलकर 17 सूत्री मांग- पत्र सौंपकर मांगों पर यथाशीघ्र कारबाई कर सूचित करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी माले नेताओं ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.