October 30, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ लोक कला महासंग्राम में सर चढ़कर बोली लोक कलाकारों की जादू

1 min read

महुआ लोक कला महासंग्राम में सर चढ़कर बोली लोक कलाकारों की जादू।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

वैशाली !महुआ, वैशाली की बज्जीकांचल में विलुप्त हो रहे लोक संस्कृति को जागृत करने के लिए लोक कला जागृति मंच महुआ के तत्वाधान में लोक महासंग्राम का भव्य आयोजन वी सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में आयोजित की गई। समारोह का उद्घाटन भारत के सुप्रसिद्ध जादूगर प्रो विनोद पटेल, युवा समाज सेवी शैलेंद्र कुमार उर्फ गोनौर सिंह ,आर के डेयरी के संचालक रणधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में महुआ नगर परिषद सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विभिन्न विद्यालयों से आए लोक कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोक कला जागृति मंच के बैनर तले विलुप्त हो रहे लोक कलाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला । जिसमें पराती, कृषि गीत, बज्जिका के लोकगीत, बिहार संस्कृति गीत, सामा चकेवा, कजरी, झूमर, भूले बिसरे गीत, विवाह गीत,डोमकच,सोहर,बारहमासा वगैरह ढेर सारे कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। पराती मनमोहन कुमार तो सोहर प्रीतम कुमार झा की प्रस्तुति रही। कृषि गीत स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम डोगरा, बज्जिका लोकगीत मिथिलेश कुमार , बिहार संस्कृती गीत ज्ञान ज्योति गुरुकुलम बिदुपुर की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। जादूगर डॉ विनोद पटेल ने सभापति के मन की बात अपने जादू के द्वारा दिखा दिया, तो वहीं मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल परसौनिया की छात्र-छात्राओं ने सामा चकेवा की शानदार प्रस्तुति दी ।लोक झूमर आलोक कुमार दास ,कजरी ज्ञान सुजन केंद्र अब्दुलपुर की प्रस्तुति भी सराहनीय रही ।शिक्षक अरविंद कुमार द्वारा भूले बिसरे गीत तो वही P2 रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल माधोपुर की विवाह गीत पर लोगों ने खूब तालियां बजाई ।प्रभात कुमार एवं सृष्टि के द्वारा नदिया के पार कौने दिशा में लेके चल रे बटोहिया प्रस्तुत की गई तो वही ज्ञान ज्योति गुरुकुलम कन्हौली की छात्राओं ने डोमकच की शानदार प्रस्तुति दी।बज्जिका लोकगीत अंजलि गर्ग एवं उनके साथियों ने प्रस्तुत की तो वही आदर्श पब्लिक स्कूल सुरतपुर के छात्राओं ने झूमर गाकर सबका मन मोह लिया। जंदाहा ज्ञान ज्योति गुरुकुलम छात्रा ने ठुमरी प्रस्तुत की तो छतवारा सृजन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जट जतिन की प्रस्तुति देकर पूर्व की याद को ताजा कर दी ।सबसे शानदार प्रस्तुति छतवारा की मां भारती पब्लिक स्कूल की रही जिसमें वहां के छात्राओं ने बारामासा के 12 महीने के गीत को पूर्ण रुपेनन सजिंदगी प्रस्तुति दी ,जिसे दर्शकों ने खूब सरहा। दयालपुर मानव शिक्षा निकेतन की ओर से झिझिया की प्रस्तुति दी गई तो वहीं होली, चैता गीत गाकर लोगों ने पुरानी यादें को ताजा कर दी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डा अजय कुमार एवम अभय कुमार ने बज्जिका भाषा में किया । इस अवसर पर रंधीर कुमार , सतीश कुमार, अभय कुमार ,जिगर सिंह ,मनीष कुमार ,जादूगर डॉ विनोद पटेल ,अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार,कुमार गौतम, अशोक कुमार जी,उमा शंकर जी, राजा बाबू , अंजलि गर्ग ,शंकर मालाकार ,धर्मेंद्र कुमार सिंह,पत्रकार नवनीत कुमार सिंह सुधीर मालाकार ,मनमोहन कुमार सहित सभी विदयालयों के प्राचार्य बच्चे,दर्शक ,अभिभावक, सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.